शाहरूख, सैफ अब करेंगे लोगों की टांग खिंचाई!

शाहरूख, सैफ अब करेंगे लोगों की टांग खिंचाई!

शाहरूख, सैफ अब करेंगे लोगों की टांग खिंचाई!मुंबई : 58वें आइडिया फिल्मफेयर अवार्ड में न सिर्फ सितारों की प्रस्तुति देखने को मिलेगी बल्कि अभिनेता शाहरुख खान और सैफ अली खान द्वारा लोगों की टांग खिंचाई भी होगी।

समारोह का प्रसारण 17 फरवरी को होगा जिसमें रणबीर कपूर(बर्फी) और विद्या बालन(कहानी) को सर्वश्रेष्ठ अमिनेता और अभिनेत्री का पुरस्कार मिलेगा। इसी तरह इलियना डिक्रूज(बर्फी) और आयुष्मान खुराना (विकी डोनर) को सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री और अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 8, 2013, 19:32

comments powered by Disqus