शाहिद कपूर शादी के लिए हैं तैयार - Zee News हिंदी

शाहिद कपूर शादी के लिए हैं तैयार

मुंबई : बॉलीवुड में इन दिनों शादियों का मौसम चल रहा है और बैंड बाजा बारात के लिए तैयार शाहिद कपूर का कहना है कि शादी से व्यक्ति के जीवन में आत्मविश्वास और ठहराव आता है।

 

बॉलीवुड की रूपहली दुनिया में शाहरूख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, रितिक रौशन जैसे शादीशुदा सितारों के जलवे बरकरार हैं, लेकिन शाहिद कपूर, रनबीर कपूर, रणवीर सिंह जैसे कुंवारे अभिनेता भी इन्हें कड़ी चुनौती दे रहे हैं।

 

बॉलीवुड में शादीशुदा अभिनेताओं के अधिक सफल होने की बात पर शाहिद कहते हैं, ‘मैं मानता हूं कि फिल्म जगत के ज्यादातर सुपर स्टार शादीशुदा हैं। लेकिन साथ ही यह भी सच है कि सफल होने में यह बात मायने नहीं रखती कि आप शादीशुदा हैं या नहीं। खुद को एक अभिनेता के तौर पर स्थापित करने में काफी वक्त लगता है। आम तौर पर उस मुकाम पर पहुंचने के लिए आपको ऐसे किसी साथी की जरूरत होती है, जो आपसे प्यार करे, आपकी परवाह करे। ऐसे में आप शादी करते हैं और गृहस्थी बसा लेते हैं। इससे आप में आत्मविश्वास और ठहराव आता है। इसलिए मैं समझता हूं कि जिंदगी के सफर में अगर आपका हमसफर आपका हमकदम हो तो यह अच्छा है। कोई आपकी सफलता का साझीदार हो तो बढ़िया है।’

 

शाहिद का कहना है कि वह शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। ‘मैं शादी के लिए तैयार हूं। कोई भी अच्छी लड़की चाहे तो .. । शादी को लेकर मेरे मन में कोई रूकावट नहीं है।’

 

30 वर्षीय अभिनेता का नाम उनके करियर के शुरूआती दिनों में करीना कपूर से जुड़ा। 2007 में आई जब वी मैट में दोनो ने एक साथ काम किया और फिल्म ने जबर्दस्त सफलता हासिल की। उसके बाद से कभी विद्या बालन तो कभी प्रियंका चोपड़ा, कभी अनुष्का शर्मा तो कभी बिपाशा बसु के साथ शाहिद के रोमांस की खबरें आती रहीं।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 24, 2012, 15:21

comments powered by Disqus