शाहिद के साथ ‘नमक’ में नजर आएंगी सोनाक्षी

शाहिद के साथ ‘नमक’ में नजर आएंगी सोनाक्षी

शाहिद के साथ ‘नमक’ में नजर आएंगी सोनाक्षीजी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता एवं कोरियोग्राफर प्रभु देवा अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और चाकलेटी हीरो शाहिद कपूर को लेकर अपनी फिल्म ‘नमक’ का निर्माण करने जा रहे हैं। यह फिल्म एक्शन फिल्म होगी।

इसके पहले इस तरह की अटकलें थीं कि फिल्म में नायिका की भूमिका कैटरीना कैफ अथवा दीपिका पादुकोण को मिल सकती है लेकिन अब यह साफ हो गया है कि शाहिद की हीरोइन सोनाक्षी होंगी।

फिल्म ‘नमक’ मध्य प्रदेश में ड्रग कारोबार पर केंद्रित है। इस फिल्म में मारधाड़ और एक्शन की पूरी गुंजाइश रखी गई है।

वहीं, ‘कमीने’ के बाद शाहिद के लिए यह फिल्म चुनौतीपूर्ण मानी जा रही है। हालांकि, शाहिद को उम्मीद है कि वह अपनी भूमिका अच्छी तरह निभाएंगे।

First Published: Sunday, August 5, 2012, 19:46

comments powered by Disqus