Last Updated: Sunday, January 8, 2012, 09:45
नई दिल्ली: ब्रॉडकास्ट कंटेंट कम्प्लेंट्स काउंसिल (बीसीसीसी) को पिछले साल जून के बाद से टीवी कार्यक्रमों के संबंध में लगभग 3,411 शिकायतें मिल चुकी हैं ।
इनमें से सबसे ज्यादा शिकायतें राखी सावंत की मेजबानी वाले एक कार्यक्रम और रिएलिटी शो बिग बॉस में पोर्न स्टार सनी लियोन की मौजूदगी से जुड़ी थीं ।
अधिकारियों ने बताया कि टीवी चैनलों के कार्यक्रमों पर नियंत्रण लगाने वाले इस निकाय ने ज्यादातर शिकायतों का निस्तारण कर दिया है ।
इनमें से लगभग 1,883 शिकायतें ऐसी थीं, जो चैनल के कंटेंट से जुड़ी नहीं होकर सिर्फ सुझाव थीं । ऐसे मामलों में शिकायतकर्ताओं को सूचित किया गया कि ये शिकायतें कार्यक्रम की सामग्री से जुड़ी नहीं हैं और बीसीसीसी इन पर विचार नहीं कर सकता ।
हालांकि 479 शिकायतें ऐसी थीं, जो शिकायतों की श्रेणी में आ रहीं थीं और परिषद् ने इन पर सुनवाई कर कार्रवाई की । इनमें से 36 शिकायतें ऐसी थीं, जिनमें कलर्स चैनल के कार्यक्रम बिग बॉस 5 पर लियोन की उपस्थिति से जुड़े मुद्दे उठाए गए थे ।
इनमें से कई शिकायतों में दावा किया गया था कि लियोन की मौजूदगी से बच्चे जानना चाहते हैं कि पोर्न स्टार क्या होता है और इसलिए वे पोर्न उद्योग से परिचित हो रहे हैं । इन शिकायतों के बाद बीसीसीसी ने चैनल को सुझाव दिया कि वह भविष्य में प्रत्याशियों के चयन के दौरान सावधानी बरते ।
इसके अलावा निकाय को सबसे ज्यादा शिकायतें इमेजिन टीवी के कार्यक्रम गजब देश की अजब कहानियां के बारे में मिलीं, जिसकी मेजबान राखी सावंत थीं । निकाय को इस कार्यक्रम की सामग्री के बारे में 58 शिकायतें मिलीं ।
बीसीसीसी को बहुत सी शिकायतें टीवी कार्यक्रमों पर यौन सामग्री दिखाने के बारे में भी मिलीं । सूत्रों ने बताया कि नियामक निकाय अब टीवी कार्यक्रमों की सामग्री पर और नियंत्रण लगाने के लिए कई और कदमों के बारे में भी विचार कर रहा है । इनमें से एक कदम डाक के द्वारा शिकायतें स्वीकार करना भी है । अब तक निकाय ईमेल के माध्यम से शिकायतें स्वीकार करता है । यह विचार सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सुझाया है ।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 8, 2012, 15:51