शिल्पा और राज पर 8 लाख हड़पने का आरोप!!-Shilpa Shetty, Raj Kundra accused of fraud?

शिल्पा और राज पर 8 लाख हड़पने का आरोप!

शिल्पा और राज पर 8 लाख हड़पने का आरोप!ज़ी मीडिया ब्यूरो

जयपुर: जयपुर क्रिकेट एकेडमी के निदेशक आनंद सिंह ने आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स टीम की मालिक शिल्पा शेट्टी और उनके पति राजकुंद्रा के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है।

राजस्थान रॉयल्स टीम की मालिक शिल्पा शेट्टी व राजकुंद्रा सहित के खिलाफ एक निजी क्रिकेट एकेडमी के 8 लाख रूपए हड़पने के आरोपों की जांच मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट-9 जयपुर महानगर करेगी।

कोर्ट 14 मई को शिकायतकर्ता जयपुर क्रिकेट एकेडमी के निदेशक आनंद सिंह जोड़ी के बयान दर्ज करेगी। कोर्ट ने 14 मई को आनंद सिंह को पेश होने को कहा है। गौर हो कि इसी शख्स ने शाहरूख खान और इरफान खान के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट पीने की शिकायत दर्ज कराई थी।

First Published: Tuesday, April 30, 2013, 10:42

comments powered by Disqus