Last Updated: Tuesday, January 15, 2013, 08:34

इलाहाबाद: इलाहाबाद महाकुंभ में सोमवार को बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और एनआरआई उद्यमी श्रीचंद हिंदुजा पहुंचे।
शिल्पा जहां अपने माता-पिता के साथ महाकुंभ के उद्घाटन वाले दिन पहुंची वहीं हिंदुजा भी कुछ परिजनों के साथ थे। उन्होंने ऋषिकेश के आध्यात्मिक संस्थान परमार्थ निकेतन के संस्थापक स्वामी चिदानंद सरस्वती के शिविर में आयोजित विशेष प्रार्थना में भाग लिया।
परमार्थ निकेतन के सूत्रों ने कहा कि स्वामी ने गंगा में प्रदूषण को लेकर जागरुकता के लिए प्रार्थना का आयोजन किया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 15, 2013, 08:34