Last Updated: Thursday, June 6, 2013, 20:40

नई दिल्ली: बॉलीवुड में हिट फिल्म रही `यमला पगला दीवाना` की सीक्वल फिल्म `यमला पगला दीवाना 2` इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है। धर्मेंद्र एक बार फिर अपने दोनों बेटों के साथ दर्शकों को हंसाने आ रहे हैं। उनकी मुख्य भूमिका वाली फिल्म यमला पगला दीवाना इस शुक्रवार रिलीज हो रही है।
फिल्म की कहानी पुरानी `यमला पगला दीवाना` से अलग है। पिछली फिल्म में कुलराज रंधांवा की जगह इस फिल्म में नेहा शर्मा मुख्य किरदार निभा रही हैं।
इस फिल्म को संगीत सिवान ने निर्देशित किया है जबकि `यमला पगला दीवाना` के पहले पार्ट को समीर कार्निक ने निर्देशित किया था। `यमला पगला दीवाना` के साथ कोई और फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज नहीं हो रही है। इस फिल्म को अलावा दर्शकों को मल्टीप्लेक्स में पिछले शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म `ये जवानी है दीवानी` भी देखने को मिलेगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 6, 2013, 20:40