शूटिंग के दौरान घायल हुईं वीना मलिक

शूटिंग के दौरान घायल हुईं वीना मलिक

शूटिंग के दौरान घायल हुईं वीना मलिकज़ी मीडिया ब्यूरो
बैंकॉक: अपने बोल्ड इमेज को लेकर पर्दे पर और पर्दे के पीछे हमेशा सुर्खियों में रहने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने एक बार फिर खुर्खियों में आई हैं। इस बार हॉट इमेज को लेकर नहीं बल्कि फिल्म की शूटिंग के दौरान चोटिल होने के कारण। वीना थाइलैंड में फिल्म की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गईं।

वीना मलिक को फिल्म `सिल्क सक्कत मागा` की शूटिंग के दौरान चोट लग गई। शूटिंग के दौरान वीना के पैर का नाखुन उखड़ गया और खून बहने लगा। तुरंत डॉक्टर्स को बुलाया गया और मरहम पट्टी की गई। कुछ घंटो के लिए शूटिंग रोकनी पड़ी।

वीना का कहना है कि चोट लगना उसके लिए नई बात नहीं लेकिन यह चोट उसको भारी पड़ी क्योंकि वह जिस गाने की शूटिंग कर रही थी उसमें रोमांस के लिए इमोशंस लाने थे। चोट लगने की वजह से उसके चेहरे पर दर्द दिखाई दे रहा था और यह मेरे थोड़ा मुश्किल था।

First Published: Tuesday, July 2, 2013, 09:16

comments powered by Disqus