शूटिंग के दौरान रस्सी से उलझकर गिर पड़े धर्मेंद्र

शूटिंग के दौरान रस्सी से उलझकर गिर पड़े धर्मेंद्र

शूटिंग के दौरान रस्सी से उलझकर गिर पड़े धर्मेंद्रखरगौन (मध्य प्रदेश): फिल्म ‘यमला पगला दीवाना पार्ट-2’ की यहां अहिल्याघाट पर चल रही शूटिंग के दौरान अभिनेता धर्मेन्द्र आज उस समय एक रस्सी से उलझकर गिर पड़े, जो दर्शकों को रोकने के उद्देश्य से लगाई गई थी।

कलेक्टर नवनीत कोठारी ने बताया कि इस हादसे में फिल्म अभिनेता धर्मेन्द्र को कोई चोट नहीं आई है और वह मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब वह शूटिंग समाप्त कर अपनी कार की ओर लौट रहे थे।

यूनिट के लोगों ने बताया कि दर्शकों की भीड़ को शूटिंग स्थल से दूर रोकने के लिए घाट पर यह रस्सी लगाई गई थी। धर्मेन्द्र जब अपनी कार की ओर लौट रहे थे, तो उन्होंने इस रस्सी की ओर ध्यान नहीं दिया और उसमें उनका पैर उलझ गया। वह पत्थरों पर गिर पड़े, उन्हें तत्काल उनके सुरक्षाकर्मियों ने उठाया। हालांकि उन्हें इस हादसे में कोई चोट नहीं आई और वह खुद चलकर कार तक पहुंचे और वहां से रवाना हो गए।

शूटिंग स्थल पर मौजूद कुछ मीडियाकर्मियों से धर्मेन्द्र ने कहा कि वह स्वस्थ्य हैं। ईश्वर उनके साथ है, यह उनके चाहने वालों की दुआएं हैं कि उन्हें कुछ नहीं हुआ। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 25, 2013, 20:02

comments powered by Disqus