शूटिंग से पहले सनी लियोन ने मांगी HIV रिपोर्ट

शूटिंग से पहले सनी लियोन ने मांगी HIV रिपोर्ट

शूटिंग से पहले सनी लियोन ने मांगी HIV रिपोर्टज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: पॉर्न स्टार सनी लियोन की फिल्म जिस्म-2 रिलीज होने में अब कुछ ही दिन मचे है। सनी लियोन की सेक्स अपील, स्मूच सींस और उसके बिंदास रोल की वजह से इस फिल्म के हिट होने की उम्मीद इसके निर्माताओं को भी है। फिल्म में एडल्ट सींस की भरमार है जो सनी लियोन, रणदीप हुडा और अरुणोदय सिंह पर फिल्माए गए है।

लेकिन अब खबर यह भी है कि सनी लियोन ने इन संवेदनशील कामुक दृश्यों को करने से पहले पूजा भट्ट से अपने साथी कलाकारों की एचआईवी मेडिकल रिपोर्ट मांगी थी। यानी यह जानना चाहा था कि उन्हें (रणदीप हुडा और अरुणोदय सिंह को) एड्स जैसी घातक बीमारी तो नहीं है। सनी इस बात की पूरी तरह तसल्ली कर लेना चाहती थी कि जो कामुक दृश्य फिल्माए जाने हैं उनके साथी कलाकारों की एचआईवी रिपोर्ट निगेटिव हो।

एक अखबार के मुताबिक सनी ने इस सिलसिले में शूटिंग से पहले रणदीप और अरुणोदय की एचआईवी रिपोर्ट देखने के लिए अडिग थी। सूत्रों ने एक अखबार के साथ बातचीत में कहा है कि सनी लियोन ने इस तरह के शूटिंग से पहले पूजा भट्ट को मेल कर साथी कलाकारों की एचआईवी रिपोर्ट की मांग की। दरअसल वह इस बात के प्रति आश्वस्त हो लेना चाहती थी कि साथी कलाकारों को एड्स जैसी घातक बीमारी तो नहीं है।

लेकिन इसपर पूजा भट्ट ने जवाब में कहा कि फिल्म में इस तरह के अंतरंग दृश्य नहीं फिल्माए जाने है जिसके लिए इस तरह के (एचआईवी) रिपोर्ट की जरूरत है।

पूजा ने यह भी कहा कि बॉलीवुड में इन बातों की परंपरा नहीं है कि शूटिंग से पहले उसकी एचआईवी रिपोर्ट देखी जाए। पूजा ने सनी को भरोसे में लेकर इस बात की चिंता दूर करने की कोशिश की थी वह बेवजह इन बातों को लिए परेशान ना हो।

First Published: Tuesday, July 31, 2012, 08:43

comments powered by Disqus