Last Updated: Friday, October 19, 2012, 13:50

मुम्बई: अभिनेता शेखर सुमन `हर्टलेस` से फिल्म निर्माण और निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं। इस फिल्म के लिए हामी भरने वाली अभिनेता ओमपुरी बिना मेहनताना लिए इसमें अभिनय करेंगे। शेखर ने कहा, मुझे लगता है कि ओमपुरी विश्व के बेहतरीन अभिनेताओं में से हैं। मेरे अनुसार वह और दीप्ति नवल इस फिल्म के लिए बिल्कुल सही हैं। मैंने ओमपुरी के साथ `चोर मचाए शोर` में काम किया है और उनके साथ दुबारा काम करना मेरे लिए गर्व की बात है।
शेखर ने कहा, यह उनकी उदारता है कि उन्होंने कहा कि वह फिल्म उनसे पैसे के बारे में न पूछने की शर्त पर करेंगे। उन्होंने कहा कि वह इस फिल्म के लिए कुछ नहीं लेंगे। यहां तक कि उन्होंने फिल्म की कहानी भी नहीं पढ़ी, उन्होंने बस यह कहा कि वह मेरे साथ काम करेंगे। इस सबके अलावा वह एक अच्छे इंसान हैं।
`हर्टलेस` की शूटिंग नवम्बर में शुरू होगी और यह अगले साल `मदर्स डे` पर प्रदर्शित होगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 19, 2012, 13:50