Last Updated: Sunday, February 19, 2012, 09:57
पटना : बिहार में सत्तारुढ़ जदयू में जाने की अटकलों के बीच अभिनेता से नेता बने शेखर सुमन ने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
अपने पैतृक घर में कल शाम संवाददाताओं से सुमन ने कहा ‘बॉलीवुड में अधिक व्यस्तता के कारण मैं पहले ही कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे चुका हूं। मेरे पास समय का अभाव है। पार्टी के लिए समय नहीं निकाल पाने के कारण मैंने पार्टी की सदस्यता छोड़ने का निर्णय किया है।’ वर्ष 2009 के लोकसभा चुनावों के दौरान भाजपा उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के हाथों पराजय का सामना करने वाले सुमन ने कहा कि वह अभी किसी पार्टी में शामिल नहीं होने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा ‘पार्टी के लिए समय नहीं निकाल पाने के कारण मैंने अपना इस्तीफा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी महबूब अली कैसर को भेज दिया है।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 19, 2012, 15:27