शेखर सुमन को भी चाहिए सनी लियोन

शेखर सुमन को भी चाहिए सनी लियोन

शेखर सुमन को भी चाहिए सनी लियोनमुंबई : टेलीविजन के प्रतिष्ठित कलाकार एवं अभिनेता शेखर सुमन पोर्न स्टार सनी लियोन के साथ फिल्म बनाने की सोच रहे हैं। शेखर अपनी फिल्म ‘हार्टलेस’ के जिरए निर्देशन में हाथ आजमाने जा रहे हैं जिसमें वह अपने बेटे अध्ययन को मुख्य भूमिका देंगे।

फिल्म ‘हार्टलेस’ से कैमरे के पीछे अपनी नई पारी का आगाज करने जा रहे शेखर को उम्मीद है कि उनकी फिल्म में सन्नी लियोन दिखेंगी।

उन्होंने बताया, मेरा मानना है कि निर्देशन बहुत रोमांचक चीज है। पटकथा चुनने से लेकर संगीत और मार्केटिंग तक । मैं जिस फिल्म का निर्देशन कर रहा हूं वह मेडिकल थ्रिलर है।

शेखर ने कहा, हार्टलेस में मैं अध्ययन के साथ काम कर रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि उसमें सन्नी लियोन दिखेंगी। मैं उनसे जल्द ही मुलाकात करूंगा। (एजेंसी)


First Published: Saturday, July 14, 2012, 16:52

comments powered by Disqus