शेन वार्न की खूबसूरती की वजह मैं नहीं: हर्ले

शेन वार्न की खूबसूरती की वजह मैं नहीं: हर्ले

शेन वार्न की खूबसूरती की वजह मैं नहीं: हर्लेलंदन : दिलकश मॉडल एवं अभिनेत्री एलिजाबेथ हर्ले ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें कहा गया था कि शेन वार्न की सुंदरता का राज वह हैं। हर्ले ने कहा है कि वार्न प्राकृतिक रूप से सुंदर हैं और उन्होंने कृत्रिम साधनों का उपयोग नहीं किया है।

कांटैक्टम्यूजिक की खबरों के मुताबिक, 47 वर्षीय हर्ले ने कहा कि वह अपने मंगेतर के नये लुक का श्रेय नहीं ले सकती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह वह दिखते हैं, वह मुझे बेहद पसंद है। मुझे लगता है कि वह सुंदर हैं।

हर्ले ने कहा, ‘जब मैं उनसे मिली थी तो तब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। और मुझे लगता है कि दो साल पहले जब मैं उनसे मिली थी तो तब भी आकर्षक थे। हर्ले दो साल से वार्न के साथ डेटिंग कर रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 9, 2012, 09:28

comments powered by Disqus