शेन वार्न से मिलने से पहले क्रिकेट से अनजान थी: एलिजाबेथ हर्ले

शेन वार्न से मिलने से पहले क्रिकेट से अनजान थी: एलिजाबेथ हर्ले

शेन वार्न से मिलने से पहले क्रिकेट से अनजान थी: एलिजाबेथ हर्लेलंदन : एलिजाबेथ हर्ले ने हाल ही में यह स्वीकार किया है कि अपने मंगेतर और पेशेवर क्रिकेटर शेन वार्न से मिलने से पहले वह क्रिकेट के बारे में अनजान थीं। हेलो मैग्जीन की खबर के अनुसार, अभिनेत्री और मॉडल एलिजाबेथ हर्ले ने यह खुलासा किया है कि खेल को लेकर उनकी जानकारी सीमित है और यहां तक कि वह यह भी नहीं जानती थीं कि इस खेल के खिलाड़ी किस तरह की पोशाक पहनते हैं। एलिजाबेथ हर्ले की हाल ही में इस महान क्रिकेट खिलाड़ी के साथ सगाई हुई है।

हर्ले ने कहा, मुझे बस इतना पता था कि वे सफेद पोशाक पहनते हैं। लेकिन अब मैं क्रिकेट के बारे इससे ज्यादा भी जानती हूं। यहां तक कि मुझे यह भी पता है कि हर वक्त वे सफेद पोशाक ही नहीं पहनते। वार्न ने कहा, एलिजाबेथ की क्रिकेट के बारे में जानकारी कुछ सालों में जरूर बढ़ी है। यह मेरे लिए काफी मायने रखता है। उन्होंने इस खेल को समझने के लिए समय दिया। लेकिन अभी भी मुझे इस बारे में कुछ काम करना बाकी है, यह भी देखना है कि वह एशेज में किसका समर्थन करेंगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 24, 2013, 13:17

comments powered by Disqus