`शॉर्टकट रोमियो` में नील-पूजा की हॉट केमिस्ट्री

`शॉर्टकट रोमियो` में नील-पूजा की हॉट केमिस्ट्री

`शॉर्टकट रोमियो` में नील-पूजा की हॉट केमिस्ट्रीज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता नील नीतिन मुकेश अपनी आगामी फिल्म `शॉर्टकट रोमियो` में एक नए अंदाज में दिखेंगे। इस फिल्म में जहां उन्होंने दमदार एक्शन सींस किए हैं वहीं पूजा गुप्ता के साथ उनके रोमांटिक सींस की भी भरमार है।

इस फिल्म में उन्होंने अपने बालों को बढ़ा कर अपने आपको एक टपोरी लुक दिया है। नील इस फिल्म में एक टपोरी का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में उनका किरदार पैसों के चक्कर में एक शादी-शुदा औरत के साथ अफेयर करनेवाला है जिसमें वह महिला को ब्लैकमेल भी करते नजर आएंगे। नील ने निर्देशक सुसी गणेश के कहने पर लंबे बाल रखे हैं। बताया जा रहा है कि यह लुक रखने से पहले नील ने, लंबों बालों के साथ अपने लुक का एक स्कैच तैयार करवाया था।

शॉर्टकट रोमियो गणेश की सुपरहिट तमिल फिल्म ‘थिरूटू पायले’ का रीमेक है। 21 जून को रिलीज होने वाली इस फिल्म में नील के अलावा अमीषा पटेल और पूजा गुप्ता नजर आएंगी।

First Published: Wednesday, May 29, 2013, 09:44

comments powered by Disqus