Last Updated: Tuesday, October 2, 2012, 18:13

मुम्बई : अभिनेता अनुपम खेर आने वाली फिल्म `इंग्लिश विंग्लिश` के विशेष प्रदर्शन को देखने के बाद श्रीदेवी से खासे प्रभावित हैं और उनका कहना है कि यह फिल्म `सिनेमा की असली रानी` की वापसी का संकेत है।
फिल्म एक ऐसी भारतीय गृहणी की कहानी है, जिसे अमेरिका में भाषा की दिक्कत का सामना करना पड़ता है। यह एड फिल्म बनाने वाली गौरी शिंदे के निर्देशन में बनी पहली फीचर फिल्म है।
खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, मैं आर. बाल्की, गौरी शिंदे और श्रीदेवी के साथ दिल्ली में फिल्म के विशेष प्रदर्शन के मौके पर मौजूद था। इसे देखने के लाखों कारण हैं।
उन्होंने लिखा, `इंग्लिश विंग्लिश` शानदार फिल्म है। गौरी शिंदे को मेरा नमस्कार। श्रीदेवी, सिनेमा की असली रानी की वापसी।"
श्रीदेवी वर्ष 1997 में आई फिल्म `जुदाई` में आखिरी बार नजर आई थी। `इंग्लिश विंग्लिश` श्रीदेवी की 15 वर्षो बाद प्रदर्शित होने वाली पहली फिल्म है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 2, 2012, 18:13