श्रीलंकाई तमिलों के लिए फिल्म जगत का उपवास

श्रीलंकाई तमिलों के लिए फिल्म जगत का उपवास

चेन्नई : तमिल फिल्म उद्योग के सदस्यों ने मंगलवार को श्रीलंका में तमिल मूल के नागरिकों के खिलाफ कथित अत्याचारों के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए दिन भर का उपवास रखा। तमिलनाडु फिल्म निर्देशक संघ (टीएएनटीआईएस) के सदस्यों, दक्षिण भारत फिल्म कर्मचारी संघ (एफईएफएसआई), तमिल फिल्म निर्माता समिति (टीएफपीसी), छोटा पर्दा तकनीशियन संघ (एफईएसएसटी), तमिलनाडु छोटा पर्दा निर्माता संघ (टीएनएसएसपीए) तथा तमिलनाडु थिराईपदा पदालासिरिअरगल संगम (टीएनटीपीएस) आदि फिल्म संगठनों ने मिलकर इस उपवास में हिस्सा लिया।

उपवास का समापन करते हुए अभिनेता आर, सरथ कुमार ने कहा कि मैं, तमिल फिल्म उद्योग की तरफ से तमिलनाडु सरकार को हमारे आंदोलन में हमारा सहयोग करने के लिए धन्यवाद कहना चाहूंगा। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की बैठक के बाद ही इस समस्या का हल निकल पाएगा, लेकिन हम अपना संघर्ष जारी रखेंगे। उपवास प्रदर्शन के दौरान पूरे दिन सभी प्रदर्शनकारियों ने चुपचाप, शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 20, 2013, 11:10

comments powered by Disqus