श्रेया घोषाल अगले महीने दुबई में देंगी प्रस्तुति

श्रेया घोषाल अगले महीने दुबई में देंगी प्रस्तुति

श्रेया घोषाल अगले महीने दुबई में देंगी प्रस्तुतिदुबई : पाश्र्व गायिका श्रेया घोषाल अगले महीने दुबई और ओमान की राजधानी मस्कट में मंच पर अपनी प्रस्तुति देंगी। दुबई में 26 अक्तूबर को होने वाले उनके कार्यक्रम का शीषर्क सलाम दुबई है। उनका यह कार्यक्रम तीन घंटे तक चलेगा। इससे पहले उन्होंने गत नवम्बर में दुबई में एक हिट शो किया था।

मस्कट में 18 अक्तूबर को होने वाली उनकी प्रस्तुति का नाम ‘उ लाला लाला’ है। इस शो में श्रेया हिट हिन्दी गानों के अतिरिक्त मलयालम, बंगाली, तमिल और कन्नड़ गीतों की प्रस्तुति भी कर सकती हैं। ओमान में यह उनका पहला कार्यक्रम होगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 18, 2012, 15:41

comments powered by Disqus