संगीत सेरेमनी में बिंदास लगीं बेबो

संगीत सेरेमनी में बिंदास लगीं बेबो

संगीत सेरेमनी में बिंदास लगीं बेबोज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: सैफीना यानी सैफ और करीना की शादी में अब सिर्फ चंद घंटे ही बचे है लेकिन शादी से पहले करीना के घर पर एक शानदार संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलिवुड के कई सेलिब्रिटी शामिल हुए।

इस खास मौके करीना कपूर बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। उन्होंने पीले दुपट्टे के साथ गोल्डन रंग का लहंगा पहन रखा था। खबर यह भी है कि करीना ने अपने लिए यह कलर सिर्फ इसलिए चुना, क्योंकि यह रंग सैफ का पसंदीदा रंग है। उन्होंने गजरा भी लगाया जिसमें वह काफी आकर्षक दिख रही थी। उनके इस ड्रेस को उनके खास डिजाइनर दोस्त मनीष मल्होत्रा ने तैयार किया।

अपनी संगीत सेरिमनी पर करीना भी जमकर नाचीं। वैसे करीना की संगीत सेरेमनी पर करिश्मा ने भी अपने डांस का खूब कमाल दिखाया। इस मौके पर फिल्मी जगत की कई जानी मानी हस्तियां जुटी।

First Published: Monday, October 15, 2012, 12:20

comments powered by Disqus