संघर्ष ने बेटी संग रिश्ता मजबूत किया : श्वेता-My struggle strengthened my bond with my daughter: Shweta Tiwari

संघर्ष ने बेटी संग रिश्ता मजबूत किया : श्वेता

संघर्ष ने बेटी संग रिश्ता मजबूत किया : श्वेतामुम्बई: टीवी कलाकारा श्वेता तिवारी कहती हैं कि जीवन के संघर्ष के दिनों में उनकी बेटी उनका एकमात्र सहारा थी और साथ-साथ मुश्किलों से गुजरते हुए मां-बेटी का रिश्ता और भी मजबूत हो गया। श्वेता ने बताया, मुझे लगता है जो कुछ भी मेरे साथ बीता उसके बाद मैं और मेरी बेटी और ज्यादा मजबूत हो गए। वह सारी परेशानियों और मुश्किल हालातों में मेरे साथ रही।

श्वेता ने 18 साल की उम्र में राजा चौधरी से विवाह किया था, लेकिन विवाह के सात साल बाद दोनों में तलाक हो गया। श्वेता 12 वर्षीया बेटी पलक की मां हैं।

श्वेता (32) अपने पेशे की अनियमितता और काम की व्यस्तता की वजह से अपनी बेटी को पर्याप्त समय नहीं दे पाती हैं। लेकिन उनकी बेटी पलक खतों के माध्यम से अपनी मां के सम्पर्क में रहती है।

श्वेता ने बताया, हम `मदर्स डे` पर भी साथ नहीं थे। मेरी बेटी हमेशा मुझे यह एहसास कराती है कि मैं उसके लिए कितनी खास हूं। वह मुझे खत लिखती है और कार्ड भेजती है। बहुत बार जो वह मुझसे कह नहीं पाती उसे लिखकर रख देती है ताकि मैं पढ़ लूं।

श्वेता ने कहा कि जब तक वह काम से घर लौटती हैं पलक सो चुकी होती है। पलक को पता है कि उसकी मां काम में व्यस्त रहती हैं। उन्होंने कहा कि कभी-कभी उन्हें बहुत दुख होता है कि वह अपनी बेटी को समय नहीं दे पातीं लेकिन यह उनकी मजबूरी है। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 13, 2013, 12:30

comments powered by Disqus