संजय दत्त के घर आयकर विभाग के छापे पड़े

संजय दत्त के घर आयकर विभाग के छापे पड़े

संजय दत्त के घर आयकर विभाग के छापे पड़ेमुंबई : आयकर विभाग ने बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त, सोनू सूद और गायक सोनू निगम के घर पर छापे मारे। विभाग के अधिकारियों ने यह कार्रवाई 7 दिसंबर को की थी। सूत्रों के मुताबिक संजय दत्त के बांद्रा स्थित घर और सोनू सूद के अंधेरी स्थित फ्लैट पर एक साथ छापे मारे गए।

सोनू निगम बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले गायक हैं। वह दुनिया भर में कंसर्ट करते हैं। सोनू निगम की मां शोभा लीलवती अस्पताल में भर्ती है। सूत्रों के मुताबिक सोनू को अपनी मां से बहुत लगाव है। पिछले साल आयकर विभाग ने कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के घरों पर छापे मारे थे। छापे के वक्त शाहिद कपूर प्रियंका के घर कॉफी पी रहे थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 9, 2012, 09:21

comments powered by Disqus