संजय दत्त के बगैर ‘मुन्नाभाई’ नहीं: राजकुमार हिरानी

संजय दत्त के बगैर ‘मुन्नाभाई’ नहीं: राजकुमार हिरानी

संजय दत्त के बगैर ‘मुन्नाभाई’ नहीं: राजकुमार हिरानीमुंबई : जबरदस्त हिट रही ‘मुन्नाभाई’ श्रंखला के निर्माताओं राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा का कहना है कि वे इस श्रृखला की तीसरी फिल्म के लिए अभिनेता संजय दत्त का इंतजार करेंगे।

महानगर में 1993 में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों के दौरान संजय के पास से अवैध हथियार बरामद किए गए थे। इस मामले में उच्चतम न्यायालय ने उन्हें पांच वर्ष कारावास की सजा सुनाई जिसमें से वह 18 महीने पहले ही जेल में काट चुके हैं। उन्हें अभी साढे तीन महीने और जेल में रहना पड़ेगा।

त्रेपन वर्षीय संजय ने ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ (2003) और ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ (2006) में मुख्य किरदार निभाया था। ये उनके करियर की सबसे सफल फिल्में साबित हुई।

हिरानी और चोपड़ा ने अपने एक बयान में कहा कि ‘रील’ मुन्नाभाई ‘रियल’ मुन्नाभाई का इंतजार करेगा। संजय जेल से रिहा होने के बाद मुन्नाभाई की अगली फिल्म में काम करेंगे।’

हिरानी और चोपड़ा ने बताया कि केवल दो ही दिन पहले संजय ने उन्हें कॉल करके कहा था, ‘‘जेल में रहना मुश्किल है लेकिन मैं वहां जाने के लिए तैयार हूं क्योंकि जब मैं वापस आउंगा तो मुझे सही मायनों में आज़ादी का एहसास होगा। मुझे इस बंदर से निजात मिल जाएगी तो पिछले 20 वषरें से मेरे कंधों पर सवार है और मुझे डरा रहा है। जेल से बाहर आने के बाद मैं सीधे मुन्नाभाई के सेट पर जाना चाहता हूं।

उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि संजू ने सभी मुश्किलों का सम्मानजनक और सकारात्मक तरीके से सामना किया है। फिल्म से अलावा उनका जीवन अदालत में पेशी, कानूनी सलाह और अनिश्चितता भरे भविष्य के बीच घूमता रहा। उन्होंने कहा कि हमारी समझ में जेल का मकसद भटके लोगों को सुधारना होता है। जिस संजू को हम जानते हें, वह पूरी तरह बदल गया है और एक जिम्मेदार नागरिक है। ऐसे व्यक्ति के प्रति नरमी बरतने से न्याय की भावना कमजोर नहीं अपितु सुदृढ होगी ।

मुन्नाभाई श्रृंखला की तीसरी फिल्म का निर्देशक ‘जौली एलएलबी’ का निर्देशन सुभाष कपूर करेंगे। संजय इस समय ‘जंज़ीर’ की रीमेक, ‘पुलिसगिरी , ‘उंगली’ और ‘पीके’ की शूटिंग पूरी करने में लगे हुए हैं। (एजेंसी)



First Published: Tuesday, April 9, 2013, 17:27

comments powered by Disqus