Last Updated: Monday, May 27, 2013, 18:11
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: 1993 बम ब्लास्ट मामले में जेल में सजा काट रहे बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को करीब साढ़े तीन साल जेल में रहना होगा। एक बुरी खबर है कि जेल में रहते उन्हें घर का खाना नसीब नहीं होगा।
यरवदा जेल के अधिकारियों का कहना है कि जेल के कानून में नहीं लिखा है, सजायफ्ता कैदी को घर से बना हुआ भोजन खाने की अनुमति दी जाए। इसलिए हम संजय दत्त को घर से भोजन मंगाकर जेल में खाने की अनुमति नहीं दे सकते हैं। हालांकि जेल अधिकारियों ने कहा कि संजय दत्त को घर भोजन मंगाकर खाने की अनुमति के लिए टाडा कोर्ट से बात की जाएगी।
इससे पहले, जब संजय ने मुंबई कोर्ट में सरेंडर किया था तब कोर्ट ने अभिनेता को घर का बना खाना खाने, बिछावन, तकिया और दवाईयां साथ में ले जाने की अनुमति दी थी। जहां वे एक महीने तक जेल में रहे थे। एक महीने तक जेल में बिताने के बाद जेल अधिकारियों ने फैसला किया था कि इन भत्तों को जारी रखा जाएगा।
First Published: Monday, May 27, 2013, 18:11