Last Updated: Thursday, February 14, 2013, 00:11

जयपुर : फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने आज राजस्थान के चूरू जिले में स्थित सालासर बालाजी मन्दिर में दर्शन कर मन्नत का धागा बांधा।
मन्दिर सूत्रों के अनुसार संजय दत्त ने बालाजी के दर्शन किए ओर बाद में मन्दिर परिसर में मन्नत का धागा बांधा।
मन्दिर के पुजारी ने उन्हें हनुमान चालिसा भेंट की। संजय दत्त के साथ उनके पारिवारिक पुजारी महेश बंग भी थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 14, 2013, 00:11