Last Updated: Wednesday, October 5, 2011, 03:54
मुंबई. बॉलीवुड में अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाने वाले अभिनेता अजय देवगन संजू बाबा यानी संजय दत्त को अपने भाई जैसा मानते हैं. संजय दत्त की होम प्रोडक्सन फिल्म 'रॉस्कल्स' में दोनों एक साथ काम कर रहे हैं. अजय ने कहा कि उनके और संजय दत्त के बीच के संबंध काफी घनिष्ट हैं. इस फिल्म में भी हम दोनों की जोड़ी लोगों को खूब हंसाएगी.
इससे पहले दोनों ने 2009 में 'ऑल द बेस्ट' में एक साथ काम किया था. यह फिल्म अच्छी कमाई के साथ साथ दर्शकों को गुदगुदाने में भी सफल हुई थी. अजय ने माना कि हम दोनों की जोड़ी शानदार है. हम लोग दोस्त से अधिक भाई हैं. हमारी घनिष्ठता स्क्रीन पर देखी गई है. यह 'ऑल द बेस्ट' में दिखा था और अब लोग इसे 'रास्कल्स' में देखेंगे.
अजय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अगर कलाकारों के बीच घनिष्ठता ज्यादा है तो कामेडी की टाइमिंग खुद अच्छी हो जाती है. 16 अक्टूबर को प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म के स्टार फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस फिल्म में दोनों के अलावा कंगना रानाउत भी काम कर रहीं हैं.
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 5, 2011, 12:25