Last Updated: Friday, March 29, 2013, 16:51
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को सुप्रीम कोर्ट से मिली सजा से देओल परिवार भी दुखी है। अभिनेता धर्मेंद्र उनके बेटे सन्नी और बॉबी ने संजय दत्त से पूरी सहानुभूति जताई है।
धर्मेंद्र ने कहा है कि संजय हमारे परिवार की तरह है। मेरा यह दिल कहता है कि वह जल्दी ही बाहर आ जाएगा। धर्मेंद्र ने संजय दत्त के साथ हथियार और इलाका जैसी फिल्मों में काम किया है।
अपनी फिल्म यमला-पगला-दीवाना पार्ट-2 के प्रमोशनल इवेंट पर सन्नी देओल ने कहा कि संजू मेरे दिल के बहुत करीब है। हमने काफी काम साथ में किया है। मैं उसके लिए बेहद दुखी महसूस कर रहा हूं लेकिन इस मामले में कोई कुछ नहीं कर सकता। क्योंकि गलती तो आखिर गलती होती है। सनी देओल ने संजय के साथ योद्धा और क्षत्रिय में काम किया है।
संजय दत्त की सजा पर धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी ने कहा कि संजय स्वीटहार्ट है। मुझे लगता है कि जल्द ही सबकुछ ठीक हो जाएगा।
First Published: Friday, March 29, 2013, 13:06