Last Updated: Tuesday, September 24, 2013, 10:31
ज़ी मीडिया ब्यूरो पुणे : पुणे की यरवदा जेल में इन दिनों सजा काट रहे अभिनेता संजय दत्त जल्द ही मंच पर एक नाटक में अभिनय करते नजर आएंगे। गौर हो कि जेल अधिकारियों की ओर से हर साल दो घंटे का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इससे होने वाली आय का इस्तेमाल कैदियों के कल्याणार्थ और जेल में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए किया जाता है। इस कार्यक्रम का आयोजन आगामी 26 सितंबर को पुणे के एक थियेटर में किया जाएगा।
महाराष्ट्र के पुणे में स्थित येरवदा जेल अधिकारियों ने कहा है कि फिल्म अभिनेता एवं 1993 के बम धमाकों के मामले में सजा काट रहे संजय दत्त पर आधारित एक कार्यक्रम जरूर हिट साबित होगा। जेल में रह रहे बंदियों ने इसका पटकथा तैयार करने के साथ ही निर्माण भी किया है।
दो घंटे का यह कार्यक्रम संजय दत्त एवं उनके साथ 45 बंदियों द्वारा बाल गंधर्व रंगमंदिर में 26 सितंबर की दोपहर में कड़ी सुरक्षा के बीच किया जाएगा। पिछले कुछ महीनों से 30 बंदियों द्वारा यह कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। यह कार्यक्रम महाराष्ट्र की लोक संस्कृति, परंपरा एवं बदलते समय में इनकी आवश्यकताओं का संदेश देगा। कार्यक्रम के लिए बंदियों में बहुत उत्साह है। वे लगातार कार्यक्रम के लिए अभ्यास कर रहे हैं।
इस तरह का एक अन्य कार्यक्रम येरवदा जेल परिसर में पहले भीमयी में हो चुका है। इस कार्यक्रम से प्राप्त राशि को कल्याण कोष में दान किया गया था। बहुत से सामाजिक संगठन एवं नागरिक समूह ने इस कार्यक्रम में विशेष दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इस कार्यक्रम में महिला बंदी भी भाग ले रही हैं। संजय दत्त को पांच वर्ष के कारावास की सजा में अभी 42 माह का कारावास शेष है।
दत्त उन 50 कैदियों में से एक हैं जो नाटक में हिस्सा लेंगे। वह न सिर्फ नाटक में हिस्सा लेंगे बल्कि फिल्म `चेन्नई एक्सप्रेस` के मशहूर लुंगी गाने पर थिरकते भी नजर आएंगे। यह उस शाम का खास कार्यक्रम होगा। इसके अलावा महाराष्ट्र की परंपरा को दर्शाने वाले लघु नाटकों और डांस का भी आयोजन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 1993 के मुंबई बम धमाके मामले में आर्म्स एक्ट के तहत पांच साल कैद की सजा पाए दत्त डेढ़ साल जेल में गुजार चुके हैं। वह बची साढ़े तीन साल की सजा जेल में काट रहे हैं।
First Published: Tuesday, September 24, 2013, 10:31