Last Updated: Friday, November 30, 2012, 15:54

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त का विवादों से हमेशा नाता रहा है। अपनी मां नरगिस दत्त कैंसर फाउंडेशन के मौके पर संजय दत्त अपने परिवार वालों के साथ पहुंचे। इस दौरान संजय दत्त ने कैंसर से निपटने और बचने पर वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया। इस मौके पर ऐसा भी वाकया हुआ जब संजय के परिजनों को शर्मशार भी होना पड़ा।
कार्यक्रम के दौरान संजय दत्त ने तंबाकू युक्त पान मसाला सबके सामने खाया और इसी को लेकर उनकी फिर किरकिरी हुई। इस बात को लेकर खासा चर्चा रही कि कैंसर से निपटने की नसीहत दे रहे संजय दत्त एक बार फिर कहा कुछ और किया कुछ।
संजय दत्त मां नरगिस दत्त कैंसर फाउंडेशन गए थे, वहां उन्हें याद आ गया कि किस तरह कैंसर के दर्द में छटपटाती उनकी मां ने उनका साथ तब छोड़ा था जब उनको उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। उसके बाद ही संजय दत्त जिंदगी में अकेले पड़ गए और जिंदगी में सब कुछ खोते ही चले गए।
आपको बता दें कि नरगिस दत्त मेमोरियल कैंसर फाउंडेशन और ब्रिटेन स्थित गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) हीलिंग लिट्ल हार्ट्स के बीच गठजोड़ की घोषणा के मौके पर संजय दत्त अपनी मां को याद करते हुए काफी इमोशनल हो गए थे। उननकी आंखो में आंसू आ गए थे। उन्होंने कहा कि आज भी वो मंजर वह भूले नहीं है जब उनकी मां आखिरी सांसे गिन रही थी और बार-बार यही कह रही थी कि ऊपरवाला उन्हें थोड़ी सी जिंदगी और बक्श देता ताकि वह अपने बेटे की पहली फिल्म रॉकी की रिलीज को देख सकती।
First Published: Friday, November 30, 2012, 15:54