संसद में भी सफल होंगे सचिन: लता - Zee News हिंदी

संसद में भी सफल होंगे सचिन: लता



नई दिल्ली : सचिन तेंदुलकर के राज्यसभा नामांकन पर मचे बवाल को तूल नहीं देते हुए सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने कहा कि यह चैम्पियन क्रिकेटर अच्छा सांसद साबित होगा बशर्ते वह अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकाल सके।

 

तेंदुलकर संसद के उच्च सदन के लिये मनोनीत होने वाले पहले सक्रिय खिलाड़ी हैं। उनके नामांकन पर हालांकि मिश्रित प्रतिक्रिया हुई है लेकिन राज्यसभा की सदस्य रह चुकी भारत रत्न लता ने इसका स्वागत किया है।
लता ने कहा, बहुत अच्छा लगा कि सचिन का नामांकन राज्यसभा के लिये हुआ है। वह इसके हकदार हैं लेकिन पता नहीं क्रिकेट और संसद के बीच वह सामंजस्य कैसे बिठायेंगे।

 

उन्होंने कहा, सचिन काफी व्यस्त रहते हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतना क्रिकेट होता है और ऐसे में राज्यसभा के सत्रों में रोज मौजूदगी दर्ज कराना मुश्किल होगा। यह सामंजस्य बिठाना उनके लिये काफी कठिन चुनौती होगी। वर्ष 1999 में राज्यसभा के लिये मनोनीत हुई लता ने अपने अनुभव को ‘ठीक ठाक’ बताते हुए कहा कि उनके लिये समय निकाल पाना बहुत मुश्किल साबित हुआ था।

 

इस 82 वर्षीय पार्श्वगायिका ने कहा, मैं राज्यसभा बहुत कम जा पाई थी क्योंकि मेरी रोज रिकार्डिंग रहती थी। मेरे लिये यह बहुत मुश्किल था। मैने पूरे कार्यकाल में संसद में एक शब्द भी नहीं बोला और आलोचना भी सुनी। लेकिन कुल मिलाकर मेरा अनुभव ठीक ठाक ही रहा।

 

लता ने हालांकि कहा कि सचिन अच्छे सांसद साबित होंगे। उन्होंने कहा, सचिन समझदार हैं, होशियार और सज्जन हैं। उन्हें जो भी बात कहनी होगी, वह जरूर कहेंगे। मुझे यकीन है कि जिस तरह क्रिकेट के मैदान पर उन्होंने नाम कमाया है, वह संसद में भी अच्छा नाम करेंगे। सचिन के नामांकन पर कुछ हलकों से हो रही आलोचना पर लता ने कहा कि हर बड़ी हस्ती को यह सब सहना पड़ता है।

 

उन्होंने कहा, मुझसे किसी बहुत बड़े व्यक्ति ने कहा था कि लता जिस दिन तुम्हारी आलोचना बंद हो जायेगी, समझना तुम्हारा नाम खत्म हो गया। सचिन बहुत बड़े इंसान है और हर बड़े आदमी को आलोचना सहनी ही पड़ती है। अहम बात यह है कि उससे प्रभावित हुए बिना वह अपने काम पर ध्यान देते आये हैं। क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजी के लगभग तमाम रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके सचिन से अपेक्षाओं के बारे में पूछने पर लता ने कहा कि उनकी अपेक्षायें अनंत हैं।

 

उन्होंने कहा, मैं तो सचिन की इतनी बड़ी मुरीद हूं कि उनसे बहुत सारी अपेक्षायें लगा रखी हैं। मैं चाहती हूं कि वह संन्यास ना लें और कई साल तक खेलते रहे।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 29, 2012, 13:04

comments powered by Disqus