Last Updated: Sunday, April 29, 2012, 04:11
मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा कि अभिनेत्री रेखा और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर राज्यसभा का सदस्य मनोनीत होने के हकदार हैं।
‘बिग बी ने अपनी आगामी फिल्म ‘डिपार्टमेंट’ के प्रमोशन के दौरान कहा, संसद के प्रत्येक सत्र में राष्ट्रपति कला और फिल्म के क्षेत्र से कुछ लोगों को राज्यसभा में मनोनीत करते हैं। यह सम्मानित पद है। इसके लिए जो भी मनोनीत हुए हैं वह इसके हकदार हैं।
उन्होंने कहा, मुझे याद है कि अभिनेत्री नरगिस भी इसके लिए मनोनीत हुई थीं। इसी दौरान एक सवाल के जवाब में बिग बी ने कहा कि उन्हें रेखा के साथ फिर से रूपहले पर्दे पर नजर आने में कोई समस्या नहीं है।
उन्होंने कहा, अगर कोई अच्छी स्टोरी हुई और (हमें) पसंद आई तो हम साथ काम क्यों नहीं करेंगे? (एजेंसी)
First Published: Monday, April 30, 2012, 00:41