'सत्यमेव जयते' शो में पहुंची श्रीदेवी - Zee News हिंदी

'सत्यमेव जयते' शो में पहुंची श्रीदेवी

नई दिल्ली: आमिर खान ने रविवार को प्रसारित अपने कार्यक्रम 'सत्यमेव जयते' की दूसरी कड़ी में बाल यौन शोषण के मुद्दे को उठाया। इस कड़ी में अभिनेत्री श्रीदेवी ने भी अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई। यह पहला मौका था, जब श्रीदेवी बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर के साथ पर्दे पर नजर आई।

 

48 वर्षीय अभिनेत्री कार्यक्रम में बाल यौन शोषण के शिकार हरीश अय्यर से मिलने आई थी। हरीश ने आमिर को बताया कि एक शख्स ने उनका 11 वर्षों तक यौन शोषण किया और जब भी उन्होंने यह बात अपनी मां को बताने की कोशिश की, तो उनकी बातों को गम्भीरता से नहीं लिया गया।

 

हरीश ने कहा उस वक्त सिर्फ उनका कुत्ता और विशेषकर श्रीदेवी अभिनीत फिल्में ही उनका सहारा थीं। यही कारण था कि अभिनेत्री को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। अपनी पसंदीदा कलाकार से तोहफा पाने के बाद हरीश खासे उत्साहित नजर आए। कार्यक्रम में आमिर ने कई अन्य पीड़ितों से भी बात की। एक अन्य पीड़ित सिंडरेला प्रकाश ने कहा कि जिस वक्त वह महज 12 वर्ष की थी, तब एक 55 वर्षीय शख्स ने उनका यौन शोषण किया।

 

सर्वेक्षण के अनुसार यौन शोषण का शिकार होने वाले बच्चों में से 53 प्रतिशत लड़के हैं। आमिर ने बच्चों को यौन उत्पीड़न और इस तरह के लोगों की पहचान के बारे में समझाने के लिए कार्यक्रम के अंत में 'एक गुड टच, बैड टच' नाम की कार्यशाला की। साथ ही अभिनेता ने लोगों से अपील की कि वे बाल यौन शोषण संरक्षण विधेयक संसद में पास कराने के लिए सरकार पर दबाव बनाएं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 13, 2012, 21:25

comments powered by Disqus