`सत्याग्रह` ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार किया

`सत्याग्रह` ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार किया

`सत्याग्रह` ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कियामुंबई: फिल्मकार प्रकाश झा की फिल्म `सत्याग्रह` ने प्रदर्शन के पहले छह दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। झा ने कहा कि वह फिल्म की कामयाबी से खुश हैं और दर्शकों के आभारी हैं। झा ने कहा कि सत्याग्रह` जनता के लिए और जनता की फिल्म है। दर्शकों ने फिल्म को स्वीकारा है और हमें प्यार दिया है। मैं खुश हूं कि `सत्याग्रह` जैसी फिल्म कामयाबी के झंडे गाड़ रही है। बीते 30 अगस्त को प्रदर्शित हुई `सत्याग्रह` ने बुधवार रात तक 51.92 करोड़ रुपये की कमाई कर ली।

झा की राजनीतिक-सामाजिक पृष्ठभूमि वाली इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अर्जुन रामपाल, करीना कपूर, मनोज वाजपेई और अमृता राव ने काम किया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 5, 2013, 17:10

comments powered by Disqus