Last Updated: Wednesday, December 26, 2012, 15:53
चेन्नई : लोकप्रिय गायिका अनुष्का मनचंदा अंतर्राष्ट्रीय डीजे मा फाइजा के साथ मिलकर गोवा सनबर्न म्यूजिक फेस्टिवल में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी। एक बयान के अनुसार, गुरुवार को होने वाले प्रतिष्ठित सनबर्न म्यूजिक फेस्टिवल में अनुष्का अंतराष्ट्रीय कलाकार मा फाइजा के साथ प्रस्तुति देंगी। संगीत बैंड `थ्रेनॉडी` के प्रेमिक जॉली गिटार और सिंथेसाइजर पर इनके साथ होंगे।
सनबर्न इलेक्ट्रोनिक डांस म्यूजिक फेस्टिवल की शुरुआत साल 2007 में हुई थी। इसका आयोजन गोवा में 27 से 29 दिसम्बर तक किया जा रहा है। एबव एंड बियोंड, अरमिन वान बुरेन व पॉल वान डाइक जैसे अंतराष्ट्रीय कलाकार फेस्टिवल में पूर्व में कार्यक्रम पेश कर चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 26, 2012, 15:53