सनसनी मचाने आ गईं सन्नी लियोने - Zee News हिंदी

सनसनी मचाने आ गईं सन्नी लियोने

नई दिल्ली: गिरते टीआरपी से परेशान बिग बॉस ने शो में पॉर्न स्टार सन्नी लियोने का सहारा लिया। अब शो में शिरकत करने जा रही पॉर्न स्टार सन्नी लियोने ने भारत पहुंचते ही कहा है कि वह भारत में अपने परफॉर्मेंस को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

 

इस हफ्ते बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाली पॉर्न फिल्मों की भारत-कनाडाई अदाकारा सन्नी लियोने का कहना है कि यह रियलिटी शो उनके लिए भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश का जरिया बनेगा।

 

लियोने ने कहा कि मैं हमेशा से बालीवुड में एंट्री लेना चाहती थी और बिग बॉस मेरे लिए पहला व्यावसायिक ऑफर रहा। मैं भारत के बाहर रहती हूं और मेरे लिए यह यकीनन बहुत अच्छी पेशकश है।

 

कनाडा के ओंटारियो में एक सिख परिवार में पैदा हुई 30 वर्षीय लियोने अमेरिका के कई रियलिटी शोज में हिस्‍सा ले चुकी हैं। फैशन मैगजीन मैक्सिम ने उन्‍हें 2010 में विश्‍व के 12 प्रमुख पॉर्न स्‍टार की सूची में शुमार किया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 19, 2011, 20:59

comments powered by Disqus