सनी लियोन को लिया हाथोंहाथ तो मुझ पर हंगामा क्यों : पूनम पांडे

सनी का हुआ वेलकम तो मुझ पर हंगामा क्यों : पूनम पांडे

सनी का हुआ वेलकम तो मुझ पर हंगामा क्यों : पूनम पांडेज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: देश के कुछ हिस्सों से अपनी फिल्म नशा का पोस्टर हटाए जाने की वजह से बॉलीवुड की बिंदास बाला और किंगफिशर गर्ल पूनम पांडे नाराज चल रही है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे नहीं लगता की मैंने अपनी सीमाएं लांघी है। उन्होंने कहा कि इन पोस्टरों में ऐसा अश्लील या भद्दा कुछ भी नहीं जिसकी वजह से इनपर बवाल बच रहा है या फिर हटाया जा रहा है। पूनम ने कहा कि इन पोस्टरों पर तो मेरे प्राइवेट पार्ट्स भी नहीं दिख रहे हैं फिर इनपर इतना बावेला क्यों मचाया जा रहा है।

पूनम ने कहा कि नशा कोई पोर्नोग्रॉफिक फिल्म नहीं है। उन्होंने कहा कि यह एक विशुद्ध रुप से बनी हिंदी फिल्म है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में मेरे बिंदास रोल और बोल्ड सीन के अलावा भी बहुत कुछ देखने लायक है। पूनम ने कहा कि मैं तो देश की बेटी हूं और ऐसे में मेरी फिल्म का स्वागत किया जाना चाहिए।

उन्होंने अपनी फिल्म नशा के पोस्टर हटाए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक तरफ मेरी फिल्म के पोस्टर का विरोध हो रहा है तो दूसरी तरफ पोर्न स्टार सनी लियोन को लोगों ने हाथों-हाथ लिया। जब पोर्न स्टार सनी लियोन भारत आई और उनकी फिल्म जिस्म रिलीज हुई तो सबने स्वागत किया लेकिन मेरी फिल्म के समय आखिर विरोधाभास क्यों है।





First Published: Friday, July 26, 2013, 10:03

comments powered by Disqus