सनी की जिस्म-2 को 'सुनामी' ने डराया - Zee News हिंदी

सनी की जिस्म-2 को 'सुनामी' ने डराया



ज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: इंडोनेशिया में 8.6 तीव्रता का भूकंप के बाद सुनामी की लहर पूरे दक्षिण-पूर्व एशिया की फिल्म इंडस्ट्री में भी भय का माहौल व्याप्त हो गया है, बॉलीबुड फिल्म मेकर महेश भट्ट ने जानकारी दी है कि उनकी बेटी पूजा भट्ट फुकेट में है जहां बड़े पैमाने पर भूकंप के बाद लहरें उठी हैं।

 

ट्विटर पर महेश भट्ट ने बताया कि पूजा भट्ट फुकेट में फिल्म जिस्म-2 के लिए लोकेशन के स्काउटिंग कर रही हैं। उसने तुरंत कॉल करके बताया कि फुकेट में सुनामी की तरह समुद्री लहरें तटों से टकरा रही हैं।

 







अभिनेता डिनो मारियो पूजा भट्ट से साथ फिल्म जिस्म-2 के लिए रेकी कर रहे हैं। इस फिल्म में अंतरराष्ट्रीय पोर्न स्टार सनी लियोन मुख्य अभिनेत्री हैं।
इस फिल्म के सह निर्माता ने ट्विटर पर लिखा, पुकेट में इस समय गंभीर सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। कुछ घंटों के लिए लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने को कहा गया है।

 

पूजा भट्ट ने ट्विट किया, जिस्म-2 के लिए फुकेट में लोकेशन को सूचीबद्ध करने को कहा गया है। हम सभी सागर को शांत होने तक इंतजार करना पड़ेगा।
भूकंप, शुरुआत में 8.9 तीव्रता का बताया गया था बाद में यूएसजीएस ने 8.6 का बताया।
जकार्ता मीडिया के अनुसार पांच मिनट की धरती हिलती रही।

First Published: Wednesday, April 11, 2012, 22:54

comments powered by Disqus