Last Updated: Friday, December 9, 2011, 11:11
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुंबई: मॉडल पूजा मिश्रा एक नए खेल की योजना के साथ अब बिग बॉस के घर में वापस आ गई हैं। बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड के तहत प्रवेश पाने वाली पूजा को सनी लियोन के पॉर्न स्टार होने के बारे में भलीभांति पता है, जबकि वह इस विवादास्पद रियलिटी शो में खुद को ‘लो प्रोफाइल’ रखने की कोशिश कर रही हैं।
हाल में, पूजा ने जब सनी लियोन से संपर्क किया और उससे पूछा कि क्यों नहीं वह घर के सभी सदस्यों के सामने अपने पॉर्न स्टार होने का खुलासा कर देती हैं। पूजा ने सनी से यह भी कहा कि यदि वह अपने पॉर्न स्टेटस का खुलासा नहीं करेंगी तो घर के सदस्यों को काफी हैरानी होगी। जब घर के सदस्य बाहर निकलेंगे तो उसकी जिंदगी की सच्चाई से वाकिफ होने के बाद उन्हें काफी आश्चर्य होगा।
वहीं, सनी लियोन इस बात से कतई चिंतित नजर नहीं आईं। उन्होंने पूजा से बिग बॉस के घर में उसकी जिंदगी की सच्चाई का खुलासा नहीं करने के लिए कहा। अब सवाल यह उठता है कि क्या पूजा बिग बॉस के घर में सनी लियोन के पॉर्न स्टेटस को गुप्त रखती हैं या उसका खुलासा कर देती हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 9, 2011, 16:42