Last Updated: Thursday, December 15, 2011, 02:50
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई: बिग बॉस-5 में एंट्री करनेवाली पोर्न स्टार सनी लियोन के सितारे बुलंद है। यह बात सभी जानते हैं कि वह अमेरिका की सबसे महंगी पोर्न स्टार में शुमार होती है लेकिन गूगल पर भी सर्च किए जाने, अपने पोर्न वीडियो देखे जाने के मामले में वह शीर्ष पर है।
बिग बॉस में सनी लियोन की जब से एंट्री हुई है, इंटरनेट पर उन्हें सर्च कर पोर्न वीडियोज देखने वालों की बाढ़ आ गई है| सनी ने गूगल पर सर्चिंग के मामले में बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ तक को भी पीछे छोड़ दिया है| उन्हें इंटरनेट पर फैंस ने कैटरीना और ऐश्वर्या राय से ज्यादा सर्च किया है|
गूगल रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि इंडिया में लियोन के चाहनेवालों की संख्या सबसे ज्यादा संख्या नोएडा में है इसके बाद भुवनेश्वर,लुधियाना और भोपाल है। गूगल की सर्च रिपोर्ट कहती है कि मात्र 14 सेकेंड में 1 करोड़ 10 लाख लोगों ने सन्नी को सर्च किया है।
First Published: Friday, December 16, 2011, 09:39