Last Updated: Friday, January 11, 2013, 16:20

मुंबई : फिल्म `जिस्म-2` से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री सनी लियोन ने अनिल शर्मा की फिल्म `सिंह साहब दि ग्रेट` में उनके आइटम गीत करने की खबरों का खंडन किया है। `पीपुल फॉर इथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल` (पेटा) के एक कार्यक्रम के दौरान सनी ने कहा कि अभी मैं `रागिनी एमएमएस 2` और `पेटा` के एक विज्ञापन पर ध्यान दे रही हूं। सनी के मुताबिक यह फिल्म लोगों की अपेक्षाओं से अधिक डरावनी है।
उन्होंने कहा कि आप डर जाएंगे। ऐसा लगेगा मानो मैं पर्दे से निकलकर आपके ऊपर छलांग लगा रही हूं। यह बेहद डरावनी फिल्म साबित होगी। भूषण पटेल के निर्देशन में बनने वाली `रागिनी एमएमएस 2` 2011 में प्रदर्शित एकता कपूर की डरावनी फिल्म `रागिनी एमएमएस` का अगला संस्करण है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 11, 2013, 16:20