Last Updated: Wednesday, July 25, 2012, 15:52

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: भारतीय मूल की कनाडाई पॉर्न स्टार सनी लियोन और बिपाशा बसु के बीच जंग छिड़ सकती है। यह जंग हकीकत में नहीं बल्कि फिल्मी पर्दे पर होगा। सनी लियोन की पहली फिल्म जिस्म-2 के प्रीमियर के साथ ही बिपाशा बसु की फिल्म राज-3 का ट्रेलर भी दिखाने का फैसला लिया गया है।
जिस्म-2 की निर्देशक पूजा भट्ट ने इस बात की पुष्टि की है कि 3 अगस्त को बिपाशा और सनी साथ-साथ दिखेंगी। यानी एक तरफ जिस्म-2 का प्रीमियर होगा तो दूसरी तरफ बिपाशा की फिल्म राज-3 का ट्रेलर।
पूजा का मानना है कि उन्होंने जिस्म -2 की रिलीज के लिए एक सुरक्षित तारीख चुनी है। इस बारे में पूजा कहती हैं कि, तीन अगस्त से शुरू हो रहा सप्ताह सुरक्षित नजर आ रहा है। जिस्म -2 में सनी लियोन के अलावा रणदीप हुड्डा और अरुणोदय सिंह भी मुख्य भूमिका में है।
First Published: Wednesday, July 25, 2012, 15:52