Last Updated: Sunday, June 3, 2012, 18:06

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: सनी लियोन के प्रशंसकों के लिए कुछ अच्छी खबर है। पोर्न फिल्म अभिनेत्री की पहली बॉलीवुड फिल्म `जिस्म-2` जुलाई में सिनेमा घरों के सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएगी यानी जुलाई में सनी की बहुप्रतिक्षित फिल्म `जिस्म-2` रिलीज होगी।
फिल्म जिस्म-2 के आधिकारिक व्यक्ति ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इस खबर की जानकारी दी और लिखा..ब्रेकिंग न्यूज...जिस्म-2 तय समय से एक सप्ताह पहले रिलीज होगी। उन्होंने ने लिखा, हम लोग अब जिस्म-2 को 27 जुलाई 2012 को रिलीज करेंगे। इस प्रकार आपका मॉनसून सीजन बहुत आनंदायक होगा!
यह फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होनी थी पर अब एक सप्ताह पहले होगी।
हां, चिलचिलाती गर्मी के बाद, सनी के मॉनसून के आप सराबोर हो जाएंगे और भरपूर आनंद उठाएंगे।
First Published: Sunday, June 3, 2012, 18:06