Last Updated: Tuesday, June 5, 2012, 08:20

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: भारतीय मूल की कनाडाई पोर्न स्टार सनी लियोन के फैंस के लिए खुशखबरी। उनके प्रशंसकों को उनसे जुड़ने का एक और मौका मिल गया है। फिल्म `जिस्म-2` में सनी लियोन ने जिस लॉन्जरी को पहना है उसकी नीलामी की जाएगी। इसकी जानकारी फिल्म के ट्विटर पेज पर दी गई। फिल्म निर्माताओं ने ट्वीट किया किया कि `जिस्म-2` में सनी लियोन द्वारा इस्तेमाल किए गए लॉन्जरी और दूसरे कपड़ों की नीलामी की जाएगी।
फिल्म की निर्देशक पूजा भट्ट का कहना है कि वह `जिस्म-2` की स्टारकास्ट के सारे कॉस्टयूम की नीलामी की जाएगी। फिलहाल फिल्म की शूटिंग अंतिम चरण में है और यह जुलाई में रिलीज होगी।
फिल्म में काम कर रहीं सनी लियोन, अरुणोदय सिंह और रणदीप हुडडा की सारी वार्डरोब, यहां तक कि उनके अंडरवेयर भी चैरिटी के लिए नीलाम करेंगी
First Published: Tuesday, June 5, 2012, 08:20