सनी लियोन के असली नाम से पर्दा हटा - Zee News हिंदी

सनी लियोन के असली नाम से पर्दा हटा

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

मुंबई: पॉर्न फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचाने के बाद बॉलीवुड फिल्मों में काम कर रही पॉर्न स्टार सनी लियोन को खुद को सुर्खियों में बनाए रखने की कला खूब आती है। सनी तमाम खुलासे कर लोगों को चौंकाती है और खुद के बारे में अपनी बेबाक राय भी बखूबी रखती है।

 

लेकिन इस बार खुलासों की फेहरिस्त में अब उनका नाम सामने आ रहा है। बिग बॉस सीजन- 5 में शिरकत करनेवाली सनी लियोन के बारे में आप यही जानते होंगे कि वह इंडो-कनाडाई मूल की है और उनका असली नाम करेन मल्होत्रा है। लेकिन ठहरिए अब उनके असली नाम का खुलासा होने जा रहा है।

 

अब यह कहा जा रहा है कि उनका असली नाम करेन मल्होत्रा नहीं बल्कि करनजीत कौर है। दरअसल यह कई वेबसाइट पर कहा जा रहा है और इस सिलसिले में सबूत के तौर पर उनके पासपोर्ट भी दिखाया जा रहा है जिनमें उनका असली नाम करनजीत कौर लिखा हुआ है। सूत्रों का दावा है कि कौर से लियोन सरनेम रखने की वजह यह है कि वह पंजाबी कौर (लायनेस ) है।

 

इस नेम गेम पर कई लोग खुलकर बोलने भी लगे है। कुछ का कहना है कि नाम जो भी हो क्या फर्क पड़ता है। अब तो उनका ब्रांड नेम सनी लियोन ही है जिससे वह पूरी दुनिया में जानी जाती है।  सनी इस वक्त पूजा भट्ट की फिल्म जिस्म-2 में काम कर रही रही है।

First Published: Monday, April 30, 2012, 16:31

comments powered by Disqus