सनी लियोन के पति नहीं चाहते बॉलीवुड में एक्टिंग करना

सनी लियोन के पति नहीं चाहते बॉलीवुड में एक्टिंग करना

सनी लियोन के पति नहीं चाहते बॉलीवुड में एक्टिंग करनापणजी : सनी लियोन अभिनीत फिल्म ‘जैकपॉट’ में उनके पति डेनियल वेबर कैमियो की भूमिका में नजर आएंगे लेकिन डेनियल का कहना है कि बॉलीवुड में उन्हें करियर बनाने की कोई चाह नहीं है। डेनियल अपनी पत्नी सनी लियोन के प्रबंधक हैं और उनका खुद का वयस्क फिल्म प्रोडक्शन हाउस भी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कैजाद गुस्ताद के आग्रह पर उनकी फिल्म में काम करना स्वीकार किया।

डेनियल ने कहा, मुझे बॉलीवुड की चाह नहीं है। मैं फिल्मों में अभिनय नहीं करना चाहता। अमेरिका में मेरा खुद का प्रोडक्शन हाउस है। मैं यहां सिर्फ अपने व्यवसाय को देख रहा हूं। मुझे सनी के कार्यक्रमों को भी देखना पड़ता है। डेनियल भी अपनी पत्नी के साथ हिंदी सीख रहे हैं लेकिन उन्होंने कहा कि वह यहां सिर्फ अपने व्यवसाय को चलाने के लिए ही इस भाषा को सीख रहे हैं।

उन्होंने कहा, हम अभी फिलहाल भारत में हैं और मुंबई में रह रहे हैं तो हमारे लिए यह जरूरी हो जाता है कि हम इस देश की भाषा को जानें। लेकिन मैं बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए हिंदी नहीं सीख रहा। पूर्व में वयस्क फिल्मों में काम कर चुके डेनियल ने बताया कि वह फिल्म में एक विदेशी की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

उन्होंने कहा, हमने फिल्म ‘जैकपॉट’ की शूटिंग गोवा में की है। कैजाद को फिल्म में कैमियो की भूमिका के लिए किसी की जरूरत थी। तब वह मेरे पास यह पेशकश लेकर आए और मैं उन्हें इंकार न कर सका। एक दृश्य में मैं सनी के साथ भी दिखूंगा। फिल्म में सचिन जोशी, नसीरूद्दीन शाह और तमिल अभिनेता भरत भी हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 18, 2013, 13:38

comments powered by Disqus