सनी लियोन के पॉर्न स्‍टार स्‍टेटस ने पूजा भट्ट को लुभाया!

सनी लियोन के पॉर्न स्‍टार स्‍टेटस ने पूजा भट्ट को लुभाया!

सनी लियोन के पॉर्न स्‍टार स्‍टेटस ने पूजा भट्ट को लुभाया! ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : देश में कई युवा दिलों को आकर्षित करने वाली पॉर्न स्‍टार सनी लियोन अपनी आगामी फिल्‍म `जिस्‍म-2` के प्रोमोशन के लिए भारत लौट चुकी हैं। इस फिल्‍म की शूटिंग पूरी होने के बाद सनी वापस लौट गई थीं और इनके पीछे लोग इस फिल्‍म की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे थे। वैसे इंटरनेट पर जिस्‍म-र का प्रोमा रिलीज हो गया है और लोगों के दिलों की धड़कन इस फिल्‍म का दीदार करने के लिए बढ़ गई हैं।

सनी लियोन से जब यह सवाल किया गया कि क्‍या उनके पॉर्न स्‍टार स्‍टेटस के होने के चलते ही पूजा भट्ट ने उन्‍हें इस फिल्‍म में लेना चाहा? जिस पर सनी ने कहा, ` यह एक कारण हो सकता है कि पूजा भट्ट (निर्देशक) ने मुझे इस फिल्‍म के लिए लिया। हालांकि यह पहले भी कहा गया था, जब मैं पहली बार यहां आई थी और बिग बॉस में शामिल हुई थी। मैं समझती हूं कि यह जिस्‍म-2 के आकर्षण का हिस्‍सा है। हर कोई मुझे निश्चित तौर एक अलग तरह का व्‍यक्ति का समझता है। इसके बावजूद यह बात मुख्‍य केंद्र में है कि मैं कौन हूं और मैं अमेरिका में क्‍या करती हूं। मैं उम्‍मीद करती हूं कि लोग इस फिल्‍म (जिस्‍म-2) को देखेंगे और कहेंगे कि इसने (सनी) बेहतर अभिनय किया है और काफी मेहनत की है। जोकि मैंने वाकई में किया है।`

`जिस्‍म-2` एक पॉर्न स्‍टार की कहानी है, जिसे एक अपराधी को फांसने के लिए नियुक्‍त किया गया है। इस फिल्‍म की पूरी कहानी जानने के लिए लोगों और चहेतों को तीन अगस्‍त (फिल्‍म रिलीज की तारीख) तक इंतजार करना पड़ेगा।

First Published: Monday, July 30, 2012, 22:43

comments powered by Disqus