Last Updated: Friday, March 30, 2012, 03:34
ज़ी न्यूज ब्रयूरोमुंबई: अपनी पहली फिल्म से भारतीय सिनेमा में दस्तक देने वाली पॉर्न स्टार सनी लियोन को भले ही बॉलीवुड में महेश भट्ट और पूजा भट्ट जैसे आले दर्जे के फिल्मकार मिल गए हों, पर सनी लियोन को पॉर्न स्टार के तमगे से छुटकारा नहीं मिल रहा। इसकी बड़ी वजह वो खुद हैं, वो समय-समय पर अपने ट्विटर प्रशंसकों से अपने पॉर्न साइट को देखने की सलाह देती रहती है। इससे लोग अभी भी सनी लियोन को पॉर्न स्टार ही कहते हैं।
मगर अब 'जिस्म-2' बना रहे फिल्म के सह-निर्माता डिनो मोरिया को इससे परेशानी है। एक दैनिक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि सनी को पॉर्न स्टार कहना सही नहीं है। वह उनका बीता हुआ कल था, और भारत वो अपनी फिल्म के लिए वो चर्चा में हैं। वो जिस देश से आती हैं वहां पॉर्न एक जायज काम है, इसलिए सनी लियोन ने कुछ भी गलत नहीं किया है। इसलिए पॉर्न का यह तमगा उनसे दूर रखा जाना चाहिए।
डिनो मोरिया ने कहा, ‘वो बहुत ही खूबसूरत महिला हैं, वो इतनी आकर्षक हैं कि कोई भी उनसे प्यार कर बैठता है। बॉलीवुड में आगाज के लिए वह आगामी फिल्म के लिए काफी मेहनत भी कर रहीं हैं।‘ अब तो ऐसा लग रहा है कि डिनो मोरिया भी सनी लियोन के इतने कायल हो गए हैं कि उनकी बुराई सुन ही नहीं सकते!
First Published: Friday, March 30, 2012, 10:31