सनी लियोन को बॉलीवुड में लाकर गुनाह नहीं की: पूजा भट्ट।Pooja Bhatt humanized a porn star, but can`t talk about rape victims

सनी लियोन को बॉलीवुड में लाकर गुनाह नहीं की: पूजा भट्ट

सनी लियोन को बॉलीवुड में लाकर गुनाह नहीं की: पूजा भट्टमुम्बई : बॉलीवुड अभिनेत्री और फिल्मकार पूजा भट्ट कहती हैं कि बहुतों को लगता है कि महिलाओं की सुरक्षा के विषय में बात करने का उन्हें कोई हक नहीं है, क्योंकि इंडो-कनाडाई पोर्न स्टार सनी लियोन को वह बॉलीवुड की फिल्मों में लेकर आई हैं। भारतीय रिएलिटी टीवी कार्यक्रम `बिग बॉस 5` से भारतीय मीडिया की मुख्य खबरों में जगह बनाने वाली सनी ने पूजा भट्ट की फिल्म `जिस्म 2` से बॉलीवुड में कदम रखा था।

राजधानी दिल्ली में पांच वर्षीय बालिका के साथ हुई दुष्कर्म की वारदात से भट्ट काफी चिंतित हैं। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, यह दुनिया मासूम बच्चों के लिए नहीं है। खास कर लड़कियों के लिए तो यह समाज बिल्कुल सही जगह नहीं है। यहां उनके भाग्य में सिर्फ हिंसा है।

उन्होंने लिखा, हर बार जब मैं दुष्कर्म या यौन हिंसा के बारे में बात करती हूं, कुछ लोग मुझसे कहते हैं कि मैं एक पोर्न स्टार को फिल्मों में लेकर आई हूं इसलिए मुझे इन मुद्दों पर बात करने का हक नहीं हैं। उन्होंने लिखा, मैंने सिर्फ एक पोर्न स्टार को मुख्यधारा की फिल्मों में जगह दिलाई, उसे दूसरी अभिनेत्रियों के बराबर रखा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 21, 2013, 15:47

comments powered by Disqus