सनी लियोन ने फिर हासिल की तीन फिल्में

सनी लियोन ने फिर हासिल की तीन फिल्में

सनी लियोन ने फिर हासिल की तीन फिल्मेंज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: भारतीय मूल की कनाडाई पॉर्न स्टार सनी लियोन जिस्म-2 में भले ही धमाल नहीं मचा पाई हो लेकिन बॉलीवुड में पैर जमाने की पूरी कवायद करने में इन दिनों जुटी है।

खबर है कि सनी लियोन ने अलंबरा इंटरटेनमेंट के साथ तीन फिल्मों का करार किया है। लियोन इस ग्रुप की पहली फिल्म की शूटिंग 2013 से शुरू करेंगी। हालांकि अभी फिल्म का सब्जेक्ट और दूसरे किरदारों के बारे में अभी तय होना बाकी है।

सनी लियोन की पहली फिल्म पूजा भट्ट की जिस्म-2 थी। अभी वह एकता कपूर की रागिनी एमएमएस-2 में काम कर रही है। सनी के तीन फिल्मों में काम करने की अधिकारिक घोषणा अंलबरा एंटरटेनमेंट ने की जिसने हाल ही में रामगोपाल वर्मा की भूत रिटर्न्स रिलीज की है।

यह कंपनी अब तक छप्पन की सीक्वल भी बना रही है। दूसरी फिल्म वार्निंग और तीसरी फिल्म 26/11 के मुंबई हमले पर आधारित है।

First Published: Wednesday, October 17, 2012, 10:05

comments powered by Disqus