Last Updated: Friday, August 17, 2012, 01:16

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई : इन दिनों शोबिज की दुनिया में सनी लियोन और विद्या बालन जैसी बालाएं एक तरह से तूफान खड़ा कर रही हैं। बॉलीवुड में साइज जीरो का कांसेप्ट तो वैसे ही चलन में है और इसको लेकर दीवानगी भी बहुत देखने को मिलती है। लेकिन अब इसको लेकर हसीन बालाओं के बीच जलन सरीखी नौबत उत्पन्न हो गई है। हालांकि `डर्टी` बातों को कहने से पहले पॉर्न स्टार और अभिनेत्री सनी लियोन ने विद्या बालन की तारीफ भी की है।
हाल ही में एकता कपूर के बारे मे बात करते हुए सनी लियोन ने खुलासा किया कि उन्होंने एकता की डर्टी पिक्चर को देखा और इसे देखने के बाद वह काफी अभिभूत हो गई। सनी ने कहा कि वह नहीं सोचती हैं कि उनकी डिक्शनरी में फैट (मांसल) शब्द कहीं फिट होता है। लेकिन जिस तरह इस फिल्म में विद्या के जैसा लुक (खासकर मांसल शरीर) और ग्लैमरस अंदाज नजर आया है, वह काबिलेतारीफ है। मुझे वि़द्या के इस अंदाज से जलन हो गई है।
खैर सनी, आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। एकता ने विद्या बालन को डर्टी पिक्चर ऑफर करके उन्हें एक सेक्स बॉम्ब बनाने में अहम भूमिका निभाई। और अब आप भी टीवी की दुनिया की इस महारथी के साथ काम करने जा रही हैं। ऐसे में डर्टी पिक्चर से आगे जाकर आप एक निर्विवाद क्वीन बन जाएंगी।
First Published: Friday, August 17, 2012, 01:16